संदेश

सरसों उत्पादन बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने किया किसानों से संवाद

चित्र
सरसों उत्पादन बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने किया किसानों से संवाद भरतपुर(राजस्थान), जय हिन्द Newz रिपोर्ट : डॉ. प्रशांत यादव 27 जनवरी 2024 : देश में तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव, मनोज आहूजा, संयुक्त सचिव अजित कुमार साहू (आईसी, ऋण, तिलहन एवं ऑयल पाम) और कृषि आयुक्त डॉ. पी.के. सिंह ने सरसों अनुसंधान निदेशालय का दौरा किया। संस्थान के निदेशक डॉ. पी.के. राय की अगुवाई में निदेशालय के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान राई-सरसों पर हो रहे अनुसंधान कार्यों पर गहन चर्चा हुई। कृषि सचिव मनोज आहूजा ने निदेशालय द्वारा किये जा रहे अनुसंधान कार्यों की सराहना की।  इसके बाद भरतपुर के लुलहारा गाँव में किसान गोष्ठी के दौरान अधिकारियों ने किसानों से संवाद किया। उन्होंने किसानों से  सरसों उत्पादन से जुड़ी समस्याओं के बारे में जाना और उन्हें भारत सरकार की कृषि सम्बंधित नीतियों के बारे में जानकारी दी।  कृषि सचिव मनोज आहूजा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा की खाद्य तेलों के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पाने के लिए देश में सरसों...

दैनिक जीवन में अपनाएं वैज्ञानिक दृष्टिकोण : डॉ. पी.के. राय

चित्र
दैनिक जीवन में अपनाएं वैज्ञानिक दृष्टिकोण : डॉ. पी.के. राय भरतपुर(राजस्थान), जय हिन्द Newz रिपोर्ट : डॉ. प्रशांत यादव 25 जनवरी 2024 : भरतपुर के सेवर स्थित सरसों अनुसंधान निदेशालय में चल रही तीन दिवसीय विज्ञान संचार कार्यशाला, “विज्ञान के साथ कदमताल” का  गुरुवार को समापन हो गया। इस अवसर पर कार्यशाला में शामिल 20 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अथिति निदेशालय के निदेशक डॉ. पी.के. राय ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को कार्यशाला में बताये गये विज्ञान संचार के सूत्रों का उपयोग अपने दैनिक जीवन में करने एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण आमजन तक पहुँचाने पर जोर दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।  इससे पूर्व तीसरे दिवस के मुख्य वक्ता वरिष्ठ मानसिक एवं मनोरोग विषेशज्ञ डॉ. पवन शर्मा ने अपने व्याख्यान में कहा कि यदि सफलता की गारंटी चाहते हो तो अपनी योग्यता, क्षमता और संसाधनों का सटीक आंकलन कर अपना लक्ष्य तय करना होगा। सम्पूर्ण लगन, मेहनत और निष्ठा के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या सुधा...

जीवन के वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में जागरूक हों युवा : डॉ. राय

चित्र
जीवन के वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में जागरूक हों युवा : डॉ. राय भरतपुर(राजस्थान)' जय हिन्द Newz रिपोर्ट : डॉ. प्रशांत यादव 23 जनवरी2024 : राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सानिध्य में वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसायटी और सरसों अनुसंधान निदेशालय, भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान संचार कार्यशाला, “विज्ञान के साथ कदमताल” विषय पर सरसों अनुसंधान निदेशालय, भरतपुर परिसर में मंगलवार से शुरू हुई। कार्यशाला में विभिन्न वैज्ञानिक विषयों के 20 चयनित प्रतिभागियों को विज्ञान संचार का प्रशिक्षण अगले तीन दिनों तक दिया जाएगा।  कार्यशाला के प्रारंभ में संस्थान के निदेशक डॉ. पी.के. राय ने युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए निदेशालय में किये जा रहे अनुसंधान कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने आम-जनमानस में विज्ञान से सम्बंधित विषयों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में वैज्ञानिक संचार के विभिन्न माध्यमों की चर्चा बताते हुए कहा कि सूचना क्रांति के इस युग में युवाओं को वैज्ञानिक संचार के नए आयामों के बारे में सीखने की आवश्...

डीआरएमआर में किसानों के लिए किया गया एक्सपोज़र विजिट का आयोजन

डीआरएमआर में किसानों के लिए किया गया एक्सपोज़र विजिट का आयोजन  भरतपुर(राजस्थान), जय हिन्द Newz रिपोर्ट : डॉ अशोक शर्मा 9 दिसम्बर2023 : सीकर जिले की चार एफपीओ ने शुक्रवार को भरतपुर जिले के सेवर स्थित सरसों अनुसन्धान केंद्र में एक्सपोज़र विजिट का दौरा किया भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय व नाबार्ड द्वारा संचालित दस हजार कृषक उत्पादन संगठनों के गठन व संवर्धन की योजना के तहत सीकर जिले में  संचालित एफपीओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स व मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं किसानों के लिए एक्सपोज़र विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें  सीकर जिले में संचालित नीम का थाना फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, नीमकाथाना ब्रेसिका एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, पाटन अजीतगढ़ एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, अजीतगढ़ ग्रीन पथ एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटिड, खंडेला के समस्त बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सर्ड के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रदीप भातरा, राजेश गुर्जर, मनीष शर्मा सहित 30 किसान उपस्थित रहे।  इस अवसर पर एसआईआईआरडी से प्रदीप भातरा ने एफपीओ की क...

लगनशीलता से पढ़ेंगे तो आप भी बन सकते हैं अंबेडकर : मोहम्मद नसीरुद्दीन

चित्र
लगनशीलता से पढ़ेंगे तो आप भी बन सकते हैं अंबेडकर : मोहम्मद नसीरुद्दीन  पटना सिटी(बिहार), जय हिन्द Newz रिपोर्ट : अनिल रश्मि 6 दिसम्बर 2023 : छात्रों यदि आप मनोयोगपूर्वक व लगनशीलता से पढेंगे तो आप भी बाबा भीमराव अम्बेडकर बन सकते हैं। डॉ. अम्बेडकर समतामूलक समाज के  पोषक थे। उन्होनें भारतीय संविधान में सबको सामान शिक्षा, एक अधिकार की पुरजोर पैरवी की, भेदभाव नहीं किया। यह बातें बुधवार को मारवाड़ी उच्च विद्यालय में डॉ. भीम राव अम्बेडकर  की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मोहम्मद नसीरुद्दीन ने कही। कार्यक्रम में बतौर  मुख्य वक्ता के रूप में प्रकाश चंद्र व नेक आलम ने समवेत स्वर में कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने कहा था, "अगर ऊंचाइयों को छूना है तो ख़ुद को पहले खड़ा करना होगा और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी, तब आपका और राष्ट्र का कल्याण होगा।"  इस मौक़े पर नितिन कुमार वर्मा, सुधीर कुमार चौधरी, राकेश रंजन, डॉ. शीला कुमारी, सुशीला कुमारी व छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मंच संचालन जितेंद्र कुमा...

डीआरएमआर में किसानों ने लिया मृदा संरक्षण का संकल्प

चित्र
डीआरएमआर में किसानों ने लिया मृदा संरक्षण का संकल्प भरतपुर(राजस्थान), जय हिन्द Newz रिपोर्ट : डॉ. अशोक शर्मा  5 दिसम्बर 2023 : भरतपुर के सेवर स्थित सरसों अनुसंधान निदेशालय में विश्व मृदा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए निदेशालय के निदेशक डाॅ. प्रमोद कुमार राय ने किसानों को मिट्टी के महत्व के बारे में जानकरी दी। उन्होंने मिट्टी के संरक्षण के लिए किसानों से आग्रह किया।  इस अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिक डाॅ. मुरलीधर मीना ने विश्व मृदा दिवस पर मृदा स्वास्थ्य कोे लम्बे समय तक बनाये रखने के लिए किसानों को जागरुक किया एवं किसानों सेे मृदा(मिट्टी) के गुणों के बारे में जानकारी साझा की। डाॅ. मोहन लाल दौतानियाॅ ने लवणीय व क्षारीय मृदाओं को उपजाऊ बनाने के लिए विभिन्न उपायों के बारे में किसानों को विस्तार से जानकरी दी । डाॅ. मुकेश कुमार मीना ने फसलों की अधिक पैदावार में सूक्ष्म पोषक तत्वों के महत्व पर विचार व्यक्त किये।  कार्यक्रम में भरतपुर जिले की विभिन्न तहसीलों से लगभग 55 किसानों ने भाग लिया और मृदा संरक्षण का संकल्प लिया।
चित्र
हल्दिया, पश्चिम बंगाल की कुमुद साहा को मिला 'उमाशंकर लोहिया सम्मान' सम्मान सीतामढ़ी(बिहार),जय हिन्द Newz रिपोर्ट : प्रीति सुमन 26 नवंबर 2023: रविवार को सीतामढ़ी के रघुलीला रिसोर्ट सभागार में 'सीतामढ़ी काव्य महोत्सव' का भव्य आयोजन किया गया।  नव भारती सेवा न्यास व माता श्रीकौशल्या रामदेव डॉ. गणेश राय डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से पधारे गणमान्य व प्रतिष्ठित स्थानीय कवि शामिल हुए। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि, बिहार विधान परिषद् उपसभापति डॉक्टर रामचंद्र पूर्वे, विशिष्ट अतिथि एम एल सी रेखा कुमारी, डॉ प्रतिमा आनंद, डॉ राजेश कुमार सुमन, डॉ कल्याणी शाही, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ लता गुप्ता, डॉ गणेश राय, अरविंद कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी नेहा भारती, संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र मोहन प्रसाद, उपाध्यक्ष मंजू रानी और कवयित्री प्रीति सुमन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर हुगली(पश्चिम बंगाल) की कवयित्री कुमुद साहा को काव्य जगत में उत्कृष्ट योगदान हेतु मुख्य अतिथि रामचंद्र पूर्वे ने 'उमाशंकर लोहिया सम्मान' से सम्मानित किया। संस्...