हल्दिया, पश्चिम बंगाल की कुमुद साहा को मिला 'उमाशंकर लोहिया सम्मान' सम्मान

सीतामढ़ी(बिहार),जय हिन्द Newz

रिपोर्ट : प्रीति सुमन



26 नवंबर 2023: रविवार को सीतामढ़ी के रघुलीला रिसोर्ट सभागार में 'सीतामढ़ी काव्य महोत्सव' का भव्य आयोजन किया गया। 

नव भारती सेवा न्यास व माता श्रीकौशल्या रामदेव डॉ. गणेश राय डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से पधारे गणमान्य व प्रतिष्ठित स्थानीय कवि शामिल हुए। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि, बिहार विधान परिषद् उपसभापति डॉक्टर रामचंद्र पूर्वे, विशिष्ट अतिथि एम एल सी रेखा कुमारी, डॉ प्रतिमा आनंद, डॉ राजेश कुमार सुमन, डॉ कल्याणी शाही, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ लता गुप्ता, डॉ गणेश राय, अरविंद कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी नेहा भारती, संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र मोहन प्रसाद, उपाध्यक्ष मंजू रानी और कवयित्री प्रीति सुमन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर हुगली(पश्चिम बंगाल) की कवयित्री कुमुद साहा को काव्य जगत में उत्कृष्ट योगदान हेतु मुख्य अतिथि रामचंद्र पूर्वे ने 'उमाशंकर लोहिया सम्मान' से सम्मानित किया।

संस्था की सचिव कवयित्री प्रीति सुमन ने बताया कि महोत्सव के प्रथम सत्र में 'काव्यम्' काव्य-संग्रह का विमोचन, द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह व तृतीय सत्र में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कॉलेज के सचिव डॉ. गणेश राय ने बताया कि ऐसे आयोजन साहित्यिक गतिविधियों में वृद्धि के साथ-साथ नये साहित्यकारों को प्रकाश में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कुंदन आनंद ने महोत्सव में शामिल हुए सभी साहित्यकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि  महोत्सव कि जितनी प्रशंसा की जाए,कम है। सीतामढ़ी में फिर से सांस्कृतिक-साहित्यिक जागरण हो रहा है।उन्होंने ने कहा कि इसके लिए कवयित्री प्रीति सुमन की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।कार्यक्रम का संचालन कवि नवनीत कृष्ण ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन के वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में जागरूक हों युवा : डॉ. राय