लगनशीलता से पढ़ेंगे तो आप भी बन सकते हैं अंबेडकर : मोहम्मद नसीरुद्दीन

लगनशीलता से पढ़ेंगे तो आप भी बन सकते हैं अंबेडकर : मोहम्मद नसीरुद्दीन 

पटना सिटी(बिहार), जय हिन्द Newz

रिपोर्ट : अनिल रश्मि

6 दिसम्बर 2023 : छात्रों यदि आप मनोयोगपूर्वक व लगनशीलता से पढेंगे तो आप भी बाबा भीमराव अम्बेडकर बन सकते हैं। डॉ. अम्बेडकर समतामूलक समाज के  पोषक थे। उन्होनें भारतीय संविधान में सबको सामान शिक्षा, एक अधिकार की पुरजोर पैरवी की, भेदभाव नहीं किया। यह बातें बुधवार को मारवाड़ी उच्च विद्यालय में डॉ. भीम राव अम्बेडकर  की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मोहम्मद नसीरुद्दीन ने कही।



कार्यक्रम में बतौर  मुख्य वक्ता के रूप में प्रकाश चंद्र व नेक आलम ने समवेत स्वर में कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने कहा था, "अगर ऊंचाइयों को छूना है तो ख़ुद को पहले खड़ा करना होगा और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी, तब आपका और राष्ट्र का कल्याण होगा।" 

इस मौक़े पर नितिन कुमार वर्मा, सुधीर कुमार चौधरी, राकेश रंजन, डॉ. शीला कुमारी, सुशीला कुमारी व छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

मंच संचालन जितेंद्र कुमार पाल तथा धन्यवाद ज्ञापन विक्रम कुमार सिंह ने किया । इस आशय की जानकारी विद्यालय के प्रशासनिक प्रभारी अनिल कुमार उर्फ़ रश्मि ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन के वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में जागरूक हों युवा : डॉ. राय