डीआरएमआर में किसानों के लिए किया गया एक्सपोज़र विजिट का आयोजन
डीआरएमआर में किसानों के लिए किया गया एक्सपोज़र विजिट का आयोजन
भरतपुर(राजस्थान), जय हिन्द Newz
रिपोर्ट : डॉ अशोक शर्मा
9 दिसम्बर2023 : सीकर जिले की चार एफपीओ ने शुक्रवार को भरतपुर जिले के सेवर स्थित सरसों अनुसन्धान केंद्र में एक्सपोज़र विजिट का दौरा किया भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय व नाबार्ड द्वारा संचालित दस हजार कृषक उत्पादन संगठनों के गठन व संवर्धन की योजना के तहत सीकर जिले में संचालित एफपीओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स व मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं किसानों के लिए एक्सपोज़र विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सीकर जिले में संचालित नीम का थाना फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, नीमकाथाना ब्रेसिका एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, पाटन अजीतगढ़ एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, अजीतगढ़ ग्रीन पथ एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटिड, खंडेला के समस्त बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सर्ड के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रदीप भातरा, राजेश गुर्जर, मनीष शर्मा सहित 30 किसान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसआईआईआरडी से प्रदीप भातरा ने एफपीओ की कार्यशैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सरसों अनुसंधान केंद्र के डॉ अशोक शर्मा ने सरसों अनुसन्धान केंद्र के बारे में एवं सरसों बुवाई से लेकर कटाई तक सारी जानकारियां किसानों को दी। साथ ही उन्होंने किसानों को सरसों से होने वाले लाभों के बारे में बताया की, किस तरह से सरसों की उत्पादन क्षमता बढ़ा सकते हैं। उन्होंने किसानों को खेती से सम्बंधित मशीनरी एवं तेल यूनिट का भी भ्रमण कराया। साथ ही राजेश गुर्जर एफपीओ को सरसों की खेती में सफलता के लिए कई नई तकनीकों के बारे में भी बताया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें