सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने बिखराई सांस्कृतिक छटा
भरतपुर(राजस्थान), जय हिन्द न्यूज़
रिपोर्ट : आशीष वर्मा
19 फरवरी : 289वें भरतपुर स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन, नगर निगम और लोहागढ़ विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 8 दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा स्थानीय विश्वप्रिय शास्त्री पार्क के खुले रंगमंच पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल थे व जिला कलक्टर आलोक रंजन ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर निगम महपौर अभिजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, एडीएम बीना महावर रहीं। कार्यक्रम में राज्यस्तरीय लोक कलाकारों ने लोक विधाओं का प्रदर्शन कर लोक रंगों की जमकर बौछार कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बृज के लोक कलाकारों द्वारा ब्रज वंदना से किया गया, तत्पश्चात राज्य स्तरीय लोक कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य, चरी नृत्य, घूमर नृत्य, रिम भवाई, मटका भवाई, नेहडी नृत्य का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। स्थानीय लोक कलाकारों ने भपंग वादन एवं बृज की मयूर होली नृत्य और फूलों की होली के द्वारा रासलीला का मंचन कर उपस्थित दर्शकों की तालियाँ बटोरी।
स्थापना दिवस कार्यक्रम के संयोजक अनुराग गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर शहर की समाज सेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही भरतपुर स्थापना दिवस समारोह के दौरान आयोजित चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे लोहागढ़ विकास परिषद के समन्यवक योगेश शर्मा ने आठ दिवसीय कार्यक्रमों के सफल आयोजनों में जन भागीदारी के लिए संस्थाओं और शहर के गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद प्रेषित किया। मीडिया प्रभारी कवि नरेंद्र निर्मल ने भरतपुर स्थापना दिवस कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार - प्रसार कर जन जन तक पहुँचाने के लिये समस्त मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सीओ सिटी सतीश वर्मा, पर्यटन विभाग के उप निदेशक अनिल राठौर, जिला रसद अधिकारी सुभाष चन्द्र गोयल, नगर सुधार न्यास के सचिव के. के. गोयल, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अमित गुप्ता, भरतपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ शर्मा, संतोष खंडेलवाल, मनोज तिवारी, गिर्राज शरण अग्रवाल, महेंद्र गोठी, सुरेश चतुर्वेदी डॉ. अशोक गुप्ता, मनीष उपाध्याय, दिनेश पाराशर, प्रवीन मित्तल, पार्षद प्रेमपाल सहित बड़ी संख्या में दर्शकों ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें