संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डीआरएमआर में किसानों के लिए किया गया एक्सपोज़र विजिट का आयोजन

डीआरएमआर में किसानों के लिए किया गया एक्सपोज़र विजिट का आयोजन  भरतपुर(राजस्थान), जय हिन्द Newz रिपोर्ट : डॉ अशोक शर्मा 9 दिसम्बर2023 : सीकर जिले की चार एफपीओ ने शुक्रवार को भरतपुर जिले के सेवर स्थित सरसों अनुसन्धान केंद्र में एक्सपोज़र विजिट का दौरा किया भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय व नाबार्ड द्वारा संचालित दस हजार कृषक उत्पादन संगठनों के गठन व संवर्धन की योजना के तहत सीकर जिले में  संचालित एफपीओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स व मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं किसानों के लिए एक्सपोज़र विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें  सीकर जिले में संचालित नीम का थाना फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, नीमकाथाना ब्रेसिका एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, पाटन अजीतगढ़ एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, अजीतगढ़ ग्रीन पथ एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटिड, खंडेला के समस्त बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सर्ड के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रदीप भातरा, राजेश गुर्जर, मनीष शर्मा सहित 30 किसान उपस्थित रहे।  इस अवसर पर एसआईआईआरडी से प्रदीप भातरा ने एफपीओ की क...

लगनशीलता से पढ़ेंगे तो आप भी बन सकते हैं अंबेडकर : मोहम्मद नसीरुद्दीन

चित्र
लगनशीलता से पढ़ेंगे तो आप भी बन सकते हैं अंबेडकर : मोहम्मद नसीरुद्दीन  पटना सिटी(बिहार), जय हिन्द Newz रिपोर्ट : अनिल रश्मि 6 दिसम्बर 2023 : छात्रों यदि आप मनोयोगपूर्वक व लगनशीलता से पढेंगे तो आप भी बाबा भीमराव अम्बेडकर बन सकते हैं। डॉ. अम्बेडकर समतामूलक समाज के  पोषक थे। उन्होनें भारतीय संविधान में सबको सामान शिक्षा, एक अधिकार की पुरजोर पैरवी की, भेदभाव नहीं किया। यह बातें बुधवार को मारवाड़ी उच्च विद्यालय में डॉ. भीम राव अम्बेडकर  की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मोहम्मद नसीरुद्दीन ने कही। कार्यक्रम में बतौर  मुख्य वक्ता के रूप में प्रकाश चंद्र व नेक आलम ने समवेत स्वर में कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने कहा था, "अगर ऊंचाइयों को छूना है तो ख़ुद को पहले खड़ा करना होगा और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी, तब आपका और राष्ट्र का कल्याण होगा।"  इस मौक़े पर नितिन कुमार वर्मा, सुधीर कुमार चौधरी, राकेश रंजन, डॉ. शीला कुमारी, सुशीला कुमारी व छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मंच संचालन जितेंद्र कुमा...

डीआरएमआर में किसानों ने लिया मृदा संरक्षण का संकल्प

चित्र
डीआरएमआर में किसानों ने लिया मृदा संरक्षण का संकल्प भरतपुर(राजस्थान), जय हिन्द Newz रिपोर्ट : डॉ. अशोक शर्मा  5 दिसम्बर 2023 : भरतपुर के सेवर स्थित सरसों अनुसंधान निदेशालय में विश्व मृदा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए निदेशालय के निदेशक डाॅ. प्रमोद कुमार राय ने किसानों को मिट्टी के महत्व के बारे में जानकरी दी। उन्होंने मिट्टी के संरक्षण के लिए किसानों से आग्रह किया।  इस अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिक डाॅ. मुरलीधर मीना ने विश्व मृदा दिवस पर मृदा स्वास्थ्य कोे लम्बे समय तक बनाये रखने के लिए किसानों को जागरुक किया एवं किसानों सेे मृदा(मिट्टी) के गुणों के बारे में जानकारी साझा की। डाॅ. मोहन लाल दौतानियाॅ ने लवणीय व क्षारीय मृदाओं को उपजाऊ बनाने के लिए विभिन्न उपायों के बारे में किसानों को विस्तार से जानकरी दी । डाॅ. मुकेश कुमार मीना ने फसलों की अधिक पैदावार में सूक्ष्म पोषक तत्वों के महत्व पर विचार व्यक्त किये।  कार्यक्रम में भरतपुर जिले की विभिन्न तहसीलों से लगभग 55 किसानों ने भाग लिया और मृदा संरक्षण का संकल्प लिया।