सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने बिखराई सांस्कृतिक छटा
भरतपुर(राजस्थान), जय हिन्द न्यूज़ रिपोर्ट : आशीष वर्मा 19 फरवरी : 289वें भरतपुर स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन, नगर निगम और लोहागढ़ विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 8 दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा स्थानीय विश्वप्रिय शास्त्री पार्क के खुले रंगमंच पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल थे व जिला कलक्टर आलोक रंजन ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर निगम महपौर अभिजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, एडीएम बीना महावर रहीं। कार्यक्रम में राज्यस्तरीय लोक कलाकारों ने लोक विधाओं का प्रदर्शन कर लोक रंगों की जमकर बौछार कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बृज के लोक कलाकारों द्वारा ब्रज वंदना से किया गया, तत्पश्चात राज्य स्तरीय लोक कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य, चरी नृत्य, घूमर नृत्य, रिम भवाई, मटका भवाई, नेहडी नृत्य का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। स्थानीय लोक कलाकारों ने भपंग वादन एवं बृज की मयूर होली नृत्य और फूलों की होली के द्वारा रासलीला का मंचन कर उपस्थित दर्शकों की तालियाँ ब...